
1. Shiv Ji Ki Aarti – ओम जय शिव ओंकारा
जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

2. मेरा भोला है भंडारी – शिव भजन
सबना दा रखवाला ओ शिवजी डमरूवाला जी
डमरू वाला उपर कैलाश रहंदा भोले नाथ जी
शंभु…

3. शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे
शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे,
गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे……

4. सांसो की माला पे सिमरु मै
सांसो की माला पे सिमरु मै शिव का नाम।
अपने मन कि मैं जानू और जानू शिव का नाम॥
सांसो की माला पे सिमरु मै शिव का नाम

5. नगर मे जोगी आया यशोदा के घर आया – भजन
ऊँचे ऊँचे मंदिर तेरे,
ऊँचा है तेरा धाम,
हे कैलाश के वासी भोले,
हम करते है तुझे प्रणाम ॥