
1. ये चमक ये दमक | Ye Chamak Ye Damak Lyrics
ये चमक ये दमक,
फूलवन मा महक,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है,
इठला के पवन,
चूमे सैया के चरण,
बगियन मा बहार तुम्हई से है !!

2. Govind Bolo Hari Gopal Bolo Lyrics In Hindi
गोविन्द बोलो हरी गोपाल बोलो,
राधा रमण हरी गोविन्द बोलो,
राधा रमण हरी गोविन्द बोलो,
गोविन्द बोलों हरी गोपाल बोलो !!

3. श्यामा आन बसो वृंदावन में | Shyama Aan Baso Vrindavan Mein Lyrics
श्यामा आन बसों वृन्दावन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में !
श्यामा रसते में बाग लगा जाना,
फुल बीनुगी तेरी माला के लिए !
तेरी बाट निहारूं कुंजन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में !!

4. एक राधा एक मीरा Ek Radha Ek Meera Lyrics In Hindi
एक राधा एक मीरा,
दोनों ने श्याम को चाहा,
अंतर क्या दोनों की चाह में बोलो,
एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी ।।

5. Are Dwarpalo Kanhaiya Se Kehdo Lyrics ( अरे द्वारपालों कन्हैया)
देखो देखो ये गरीबी, ये गरीबी का हाल….
कृष्ण के द्वार पे, विश्वास लेके आया हु,
मेरे बचपन यार है … मेरा श्याम
बस यही सोच के आस लेके आया हूँ !