सनातन जीवन पद्धति अपनाने का लाभ

देखा जाये तो सनातन जीवन पद्धति एक कला है , एक ऐसी आर्ट जिसके बारे में कहा गया है कि सा कला या विमुक्तये अर्थात् “कला वह है जो बुराइयों के बन्धन काटकर मुक्ति प्रदान करती है”।जीवन की हर प्रकार के दु:खो से मुक्ति का यत्न सनातन जीवन पद्धति के पास है। यह विद्यार्थी, युवा, प्रोढ़, तथा वृद्ध सभी के लिए सन्मार्ग दिखाता है। भय, द्वेष, ईर्ष्या, द्वन्द, छल सबसे परे एक मार्ग खोलता है जिसपर चलकर साधक अपने मंजिल को पाता है।

वैसे सनातन जीवन पद्धति के अंतर्गत सिखाये जाने वाले ध्यान, योग,जप, प्राणायाम आदि करने से बहुत लाभ होते हैं जिनमें से कुछ निम्नांकित कुछ दिया जा रहा है;

1. नित्य नियमपूर्वक सनातन जीवन पद्धति को अपनाने से करने से चित्त की चंचलता समाप्त होती है । धीरे-धीरे एकाग्रता में वृद्धि होती है ।
2. हर प्रकार के डर और भय से साधक मुक्त होता है।
3.भगवान के प्रति आस्था, प्रेम, श्रद्धा, भक्ति और अपनापन उत्पन्न होता है ।
4. अंतर्प्रेरणा जाग्रत होती है, जो जीव को प्रति पल सत्य पथ पर चलने की प्रेरणा देती है ।
5. जन्मों-जन्मों के कुसंस्कार खत्म‌ होने लगते हैं।
6. नकारात्मक विकार समाप्त होने लगते हैं।
7. मुख पर अनुपम तेज, आभा और गम्भीरता आ जाती है।
8. मन में पवित्र भावनाएँ, उच्च विचार एवं सबके प्रति सद्भाव आदि सात्विक गुणों की वृद्धि होती है।
9. संकल्प-शक्ति सुदृढ़ होकर मन की आंतरिक शक्ति बढ़ जाती है ।मन में असीम शान्ति का अनुभव होता है।
10. हृदय में शांति, संतोष, क्षमा, दया व प्रेम आदि सद्गुणों का उदय हो जाता है और उनका विकास होने लगता है ।
11. सनातन जीवन पद्धति साधक में से सर्वांगीण उन्नति होती है जिसके फलस्वरुप से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष चारों पुरुषार्थ सिद्ध होते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top
× How can I help you?